Maharajganj

एनपीएस व यूपीएस रैली निकाल विरोध प्रकट करेंगे कर्मचारी,26 सितम्बर को अटेवा के नेतृत्व में करेंगे वृहद रैली

 
 
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो :- पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षक ,कर्मचारियों व सरकार में छिड़ी रार पर घमासान मच गया है। अटेवा के तत्वाधान में शिक्षक 26 सितम्बर को अपना विरोध बाइक रैली निकाल प्रदर्शित करेंगे। एनपीएस के विकल्प यूपीएस को शिक्षक व कर्मचारी सिरे से नकार रहे हैं। यूपीएस को लेकर तकरार छिड़ गयी है। यह रैली जीएसवीएस इंटर कॉलेज से दोपहर 2 बजे से निकलेगी और जिला मुख्यालय पहुंच ओपीएस की मांग उठाएगी।अटेवा के जिलाध्यक्ष टी पी सिंह महामंत्री शिवसरन सिंह ,सैफुदोज्जा, मदन गोपाल गुप्त, राघवेंद्र गुप्त , देवेश पांडेय,मो अयूब अंसारी आदि ने समस्त शिक्षको व कर्मचारियों से ओपीएस की लड़ाई में बढ चढ कर हिस्सा लेने की अपील की है।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील